Monday 22 June 2015

imp gk

 कोशिका का आनुवंशिक पदार्थ हैं → DNA ( deoxyribonucleic acid)
*【डी एन ए की रूपचित्र की खोज अंग्रेजी वैज्ञानिक जेम्स वॉटसन और फ्रान्सिस क्रिक के द्वारा सन १९५३ में किया गया था। इस खोज के लिए उने सन १९६२ में नोबेल पुरस्कार सम्मानित किया गया।】
2. अमरुद, अंगूर, शरीफा, टमाटर के खाने योग्य भाग हैं → फलभिती
3. आम, पपीता तथा बेर के खाने योग्य भाग होता हैं → मध्यफल भिति
4. मेढ़क के ह्दय में होते हैं → तीन भाग
5. परमाणु बम का सिद्धांत आधारित हैं → नाभिकीय विखंडन पर
*【मित्रो ये प्रक्रिया जिसमे एक भारी नाभिक दो लगभग बराबर नाभिकों में टूट जाता हैं विखण्डन (fission) कहलाती हैं। इसी अभिक्रिया के आधार पर बहुत से परमाणु रिएक्टर या परमाणु भट्ठियाँ बनायी गयीं हैं जो विद्युत उर्जा का उत्पादन करतीं हैं।】
6. हीटर का तार बना होता हैं → नाइक्रोम
*【दोस्तों नाइक्रोम (Nichrome) निकल, क्रोमियम और लोहा की मिश्रातु है। यह अचुम्बकीय गुणों वाली होती है। इसका उपयोग प्रायः प्रतिरोधक तार बनाने में होता है】
7. दो समानान्तर दर्पण के बीच रखी वस्तु का प्रतिबिम्ब बनता है → अनन्त
8. मार्श गैस कहलाता हैं → मिथेन
*【मिथेन का आण्विक सूत्र है CH4 और दोस्तों इसको कुछ दूसरे नामो से भी जाना जाता है जैसे दलदल गैस, फायर डैम्प | एक और बात मित्रो भारत में मिथेन गैस का एक बड़ा स्रोत धान का खेत】
9. बेवकुफो का सोना कहलाता हैं → पायराइट्स
10. HIV की जाँच के लिए होता हैं → एलिसा टेस्ट (ALISA)
*【 एलिसा टेस्ट एक उत्प्रेरक पदार्थ (एंजाइम) को लेकर नैनो ग्राम (सूक्ष्मतम) स्तर तक रोग कारकों को पहचान के लिए उपयोग में लाई जाने वाली तकनीक है। इसमें अतिसूक्ष्म मात्रा में रसायनिक केमिल्स का उपयोग किया जाता है】
11. कैंसर का अध्यन कहलाता हैं → Oncology
12. सेंटर फार डी० एन० ए० फिंगर प्रिन्ट एण्ड डायनोस्टिक अवस्थित हैं → हैदराबाद में
13. पेप्सीन का एक उदहारण हैं → एन्जाइम
14. हवा का बुलबुला जल में व्यवहार करता हैं → अवत्तल लेंस की भांति
15. शैवालों की कोशिकाभिती बनी होती हैं → सेल्यूलोज की

No comments:

Post a Comment